Monday 4 January 2016

4G पर जोर से मिलेगा विज्ञापन उदयोग को बल

मुंबई:- एक रपट के अनुसार दूरसंचार कंपनियों द्वारा अपनी 4जी सेवाओं के प्रचार प्रसार पर अधिक खर्च किये जाने से 2016 में विज्ञापन उद्योग में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. अनुसंधान फर्म के आशीष जानी ने कहा, हाईस्पीड 4जी डेटा सेवाओ की मौजूदा शरुआत दूरसंचार कंपनियों के लिए नया रणक्षेत्र होंगा. उद्योग जगत का मानना है की एयरटेल, वोडाफोन व जल्द ही शुरू होने वाली रिलायंस जियो आदि कंपनिया आगामी महीनों में विज्ञापन पर करोडो डालर खर्च करेगी ताकि बाजार में अधिकाधिक हिस्सेदारी हासिल कर सके. 
उन्होंने कहा कि 4जी सेवाओं से मोबाइल पर विज्ञापन खर्च बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा विज्ञापनदाता 2016 में मोबाइल जैसे उपकरणों पर वीडियो विज्ञापनों पर अधिक खर्च करेंगे. विज्ञापनदाता अपनी विज्ञापन रणनीति को अंतिम रूप देते समय पहले मोबाइलो को ध्यान में रखेंगे. और अधिक दूरसंचार कंपनियो के 4जी सेवाओं की शुरुआत के लिए तैयार होने के साथ मोबाइल पर वीडियो खपत बढ़ेगी और वीडियो विज्ञापन पर खर्च बढ़ेगा. इंटरनेट एंड मोबाइल फ़ोन के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते है. इंटरनेट ट्रैफिक पर निगाह रखे वाली फर्म कॉमस्कोर के अनुसार यहाँ ऑनलाइन वीडियो खपत बीते दो साल में 100 प्रतिशत बढ़ी है.  

No comments:

Post a Comment